HEADLINES


More

महंगाई भत्ते व एलटीसी बन्द करने, जीपीएफ निकासी पर रोक लगाने से नाराज़ कोरोना योद्धा कर्मचारी मई दिवस पर विरोध करेंगे

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 30 April 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,
30 अप्रैल। महंगाई भत्ते व एलटीसी बन्द करने और जीपीएफ की निकासी पर रोक लगाने से नाराज़ कोरोना योद्धा कर्मचारी मई दिवस पर बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ विरोध कार्रवाई करेंगें। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर प्रदेशव्यापी लाकडाउन में आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी अपने अपने कार्यस्थलों पर शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करते हुए सरकार द्वारा रोके गए डीए एलटीसी और जीपीएफ निकलने पर लगाई गई रोक के खिलाफ विरोध प्रकट करेंगे। बाकी विभागों के कर्मचारी अपने घरों की छतों व बालकनी में हाथों में पट्टियां लेकर खड़े होकर विरोध प्रकट करेंगे। यह जानकारी देते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि सरकार ने कोरोना योद्धाओं सरकारी कर्मचारियों का जुलाई,2021 तक( डेढ़ साल) महंगाई भत्ता व एक साल के लिए लीव ट्रेवल कन्सेशन (एलटीसी) को रोक दिया है। जिससे प्रत्येक कर्मचारी को 3 से 6 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसमें पेंशनर्स, सैनिकों,अर्द सैनिक बलों के जवानों,फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं तक को नहीं बख्शा है।
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी व अधिकारी मार्च महीने के वेतन से 100 करोड़ से ज्यादा दान के रूप में हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भी जमा करवा चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। इसके अलावा डाक्टर, नर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य सरकारी कर्मचारी  के कर्मचारी कोविड 19 से निडरता के साथ जंग लड़ रहे हैं और आवश्यक सेवाओं को अबाधित रूप से चलाए हुए हैं। इन कर्मचारियों को सरकार ने आवश्यक सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नहीं करवाए हुए हैं। इसके बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर निडरता के साथ जंग लड़ रहे हैं। इसके बावजूद सरकार ने इन्ही कोरोना योद्धाओं के महंगाई भत्ते व एलटीसी को बंद करके जबरदस्त आर्थिक हमला बोला है। जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और वे मई दिवस पर सिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करेंगे। जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर वह कोषाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्री ने बताया कि जिले में दर्जनों जगह विरोध कार्रवाई की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply