//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। भुखमरी से बचाने की मांग को लेकर 21 अप्रैल को 12 बजे 10 मिनट के लिए प्रदेश में मजदूर व जरूरमंद परिवार खाली बर्तन बजाएगें। मुख्य नारा होगा राशन दो, सुरक्षा दो, आर्थिक मदद करो। मजदूर संगठन सीटू के आह्वान पर इस कार्यवाही में बड़े पैमाने पर मजदूर, गरीब व जरूरतमंद लोग हिस्सेदारी करेंगे। अपने घरों की छतों, बालकोनियों, पसारों, कार्यस्थलो, जहां भी ठहरे हुए हैं वहां उचित दूरी रखते हुए, लाॅकडाउन का पालन करते हु
ए इस आयोजन को सफल बनाएगें।
उक्त जानकारी देते हुए सीटू जिला जिला प्रधान निरंतर पराशर जिला सचिव लाल बाबू शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने कहा कि काम-धंधे बंद होने के चलते भुखे मरने से बचने के लिए यह मजबूरी बन गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत देने की घोषणाएं की है व दावे भी किए जा रहे हैं परन्तु धरातल पर हालात बेहद खराब है। भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों के पास कोई राशन नहीं पंहुचा है। राज्य के अधिकतर जिले में सुखे राशन की सप्लाई में केवल गुलाबी व खाकी कार्ड धारकों को छोड़ कोई राहत अभी किसी को नहीं मिली है। जबकि गावों-शहरों में हजारों की संख्या में जिनके हरे कार्ड हैं। वे भी काफी खराब हालत में हैं। शहरों में रह रहे प्रवासी व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को न सरकार ने सुखा राषन पंहुचाया व न ही आर्थिक मदद की है। निर्माण के मजदूरों को भी ज्यादा राहत नहीं मिली है। स्वयंसेवी संस्थाओ ंने शुरूआती दौर में मदद की परन्तु अब हालात खराब हैं।

No comments :