HEADLINES


More

कोविड 19 योद्धाओं को किया नमन।

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 18 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। कोविड 19 के उपचार और कर्तव्य परायण में लगे चिकित्सकों, पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और अध्यापकों ने पेंटिंग के माध्यम से कोविड 19 के उपचार और संक्रमण रोकने में जुटी चिकित्सकों, मेडिकल टीम, पुलिस फोर्स व सुरक्षा कर्मियों और सफाई कर्मचारियों के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं को नमन किया। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार
मनचन्दा ने बताया कि विद्यालय के अध्यापकों ने इन योद्धाओं को नमन करते हुए और इन द्वारा कि जा रही अमूल्य सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुंदर पेंटिंग बना कर अपने उदगार प्रकट किए। मनचन्दा ने बताया कि विद्यालय कि शिक्षिका ममता ने यह पेटिंग बना कर मानवता की सेवा कर रहे योद्धाओं के प्रति पूरे समाज की ओर से संवेदनाएं प्रकट की है। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी के आह्वान और मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार सोशल डिस्टैंस का सही अनुपालन इस वायरस के प्रसार को रोकने का एकमात्र और सुरक्षित उपाय है, बहुत ही आवश्यक होने पर घर से बाहर निकले और मास्क का बराबर प्रयोग करें। ऐसी अवस्था में घर लौटने पर अपने हाथों कि साबुन से अच्छी तरह धोए ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण कि संभावना पूर्ण तरह से समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडॉउन के नियमों का अक्षरशः पालन कर हम अपने आप को तथा दूसरों को भी स्वस्थ रख कर इस महामारी से बचे रह सकते है और ऐसा हम अब तक करके काफी हद तक सफल रहे हैं। प्राचार्य ने ममता मैडम का और उन के पति का सुंदर पेटिंग बना कर डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मियों की हौसला अफजाई करने और उन के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सराहना की। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के अध्यापक और छात्राएं भी रेडक्रॉस के साथ जुड़ कर प्रवासी मजदूरों के भोजन के पैकेट, सब्जियां आदि राहत और भोजन संबंधी कार्यों में लगे हुए है और आगे भी समजोपयोगी कार्यों में लगे रहेंगे।

No comments :

Leave a Reply