//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
हरियाणा में सोमवार तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 182 पहुंच चुका है। लॉकडाउन का आज 20 वां दिन है। इसे आगे बढ़ाने पर जल्द फैसला हो सकता है। सीएम मनोहर लाल खट्टर पहले ही स्थिति साफ कर चुके हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। वहीं रविवार शाम को फरीदाबाद में एक खबर फैल गई कि चावलाकॉलोनी पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है क्योंकि दो दिन पहले उन्होंने एक बांग्लादेशी को पकड़ा था। वह कोरोना पॉजिटिव था। पुलिस विभाग ने इसको अफवाह बताया है और इसका खंडन किया है।
बांग्लादेश नहीं कोलकाता का है व्यक्ति
पुलिस विभाग ने कहा है कि चौकी में रोजमर्रा की तरह काम चल रहा है। 9 अप्रैल को चावला कॉलोनी चौकी एरिया में एक कोलकाता निवासी व्यक्ति लावारिस हालत मे घूमता मिला था जो मानसिक रूप से अस्वस्थ था। सूचना मिलने पर चावला कॉलोनी पुलिस ने अस्पताल की टीम को सूचना भेजी। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को डॉक्टर राजेश की टीम के हवाले कर दिया जिसको एंबुलेंस में बीके हॉस्पिटल ले गए। 11 तारीख को बीके हॉस्पिटल से चौकी में फोन आया कि उस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव है इसको इसी शेल्टर होम में क्वारैंटाइन कर दिया जाए। चावला चौकी की तीन मुलाजिम पूरी सुरक्षा इंतजाम करके मास्क लगाकर, ग्लब पहनकर, खुद को सैनिटाइज करके बीके अस्पताल गए और उस व्यक्ति को बीके हॉस्पिटल से ले जाकर शेल्टर होम में क्वारैंटाइन कर दिया गया। 12 अप्रैल को शाम के समय बीके हॉस्पिटल से चौकी मे फिर फोन आया कि उस व्याक्ति की दोबारा चेक करना है। एहतियात के तौर पर उस व्यक्ति को फिर से अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। वह डॉक्टरों की देखरेख में है। उस व्यक्ति को बीके हॉस्पिटल से सेल्टर ह्रोम छोड़ने गए थे, वो सभी ठीक है किसी तरह के प्रथम दृष्टा कोई लक्षण नहीं हैं।
हरियाणा में इस समय रोडवेज बसें पूरी तरह से बंद हैं। सभी बसों को रोडवेज डिपो में खड़ा किया गया है।
इलाज के दौरान संक्रमित हुए डॉक्टर और नर्स ठीक हुए
करनाल के कोरोना पॉजिटिव 3 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें डॉक्टर, नर्स और बिरचपुर का एक युवक है। तीनों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से छुट्टी देकर 14 दिन के होम क्वारैंटाइन पर भेजा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और नर्स पहले पॉजिटिव केस के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे। अब इनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। इसलिए अस्पताल ने छुट्टी दी है। बिरचपुर का जो युवक कोरोना का पॉजिटिव मिला था, वह मलेशिया से आया था, उसे भी छुट्टी दे दी है।
राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
पहुंचा 182, इसमें 116 जमाती
राज्य में कुल संक्रमित का आंकड़ा 182 पहुंच गया। सबसे ज्यादा 45 मरीजों नूंह के हैं। गुरुग्राम में 32, पलवल में 29, फरीदाबाद में 31, पानीपत में 4, अम्बाला में 7, भिवानी में 2, कैथल में 2, सिरसा में 3, पंचकूला में 5, हिसार में 2, यमुनानगर में 3, झज्जर (बहादुरगढ़) में 1, रोहतक में 1, करनाल में 6, चरखी दादरी में 1, जींद में 2, कुरुक्षेत्र में 2, फतेहाबाद में 1 और सोनीपत में 3 पॉजिटिव मरीज सामने आया है। इन कुल संक्रमितों में से116 जमाती हैं। जो मरकज से आए हुए थे। सभी धर्म प्रचार का काम कर रहे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया है।
10विदेशी 64 बाहरी राज्यों के संक्रमित
हरियाणा में मिले संक्रमित मरीजों में 10विदेशी और 64 बाहरी राज्यों के हैं। इनमें श्रीलंका से 6, नेपाल, थाइलैंड, इंडोनेशिया व साउथ अफ्रीका का एक-एक नागरिक शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के 11, हिमाचल प्रदेश के 10, तमिलनाडु के 7, पचिश्म बंगाल के 4, केरला के 5, बिहार के 8, तेलंगाना के 2, आंध्र प्रदेश से 2, महाराष्ट्र के 6, जम्मू के 3, मध्यप्रदेश के 2 और पंजाब, कर्नाटक, चेन्नई, असम का एक-एक नागरिक संक्रमित है।
33मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
अभी तक 33मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं। यहां से 14 मरीज, पानीपत में 4, करनाल में 3, फरीदाबाद में 5, पंचकूला में 2, हिसार में 1, भिवानी में 1, अम्बाला में 1,सोनीपत में 1 और पलवल में 1 मरीज ठीक हुआ है।

No comments :