//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
सेक्टर-23 संजय कालोनी में लावरिस अवस्था में बदहवास बैठी एक वृद्व महिला को जब पुलिस के सब इंस्पेक्टर जगमाल सिंह ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया। वह उसे सेक्टर-23 पुलिस चौकी अपने साथ ले आए। इसके बाद उन्होनें इसकी सूचना तुरंत नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक के संचालक किशन लाल बजाज को दी। किशन लाल बजाज बिना देरी किए पुलिस चौकी पर अपनी धर्मपत्नी स्वर्णलता बजाज और टीम के अन्य साथियों सूरज आर्य,सत्यपाल चौहान,कोमल बजाज के साथ पहुंचे और वृद्वा को आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर वृद्वा ने अपना नाम कैलाशी देवी पत्नी रामपाल उम्र 70 वर्ष बताया। इसके अलावा वह अपना घर का पता और परिजनों के बारे में बताने में वो असमर्थ थी। किशन लाल बजाज ने कहा कि वृद्वा की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी और उसे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
सेक्टर-23 संजय कालोनी में लावरिस अवस्था में बदहवास बैठी एक वृद्व महिला को जब पुलिस के सब इंस्पेक्टर जगमाल सिंह ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया। वह उसे सेक्टर-23 पुलिस चौकी अपने साथ ले आए। इसके बाद उन्होनें इसकी सूचना तुरंत नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक के संचालक किशन लाल बजाज को दी। किशन लाल बजाज बिना देरी किए पुलिस चौकी पर अपनी धर्मपत्नी स्वर्णलता बजाज और टीम के अन्य साथियों सूरज आर्य,सत्यपाल चौहान,कोमल बजाज के साथ पहुंचे और वृद्वा को आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर वृद्वा ने अपना नाम कैलाशी देवी पत्नी रामपाल उम्र 70 वर्ष बताया। इसके अलावा वह अपना घर का पता और परिजनों के बारे में बताने में वो असमर्थ थी। किशन लाल बजाज ने कहा कि वृद्वा की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी और उसे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
No comments :