HEADLINES


More

फ्लाइट में सफर कर रहा था 'कोरोना वायरस' का संदिग्ध मरीज, तो विमान की खिड़की से कूदा पायलट

Posted by : pramod goyal on : Monday, 23 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: 
पिछले शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब पता चला कि फ्लाइट में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक संदिग्ध मरीज यात्रा कर रहा है. कोरोना से संक्रमित इस यात्री की खबर मिलने पर विमान के दूसरे यात्री और क्रू के सदस्य इतने घबरा गए कि लैंडिंग के बाद पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट में लगी खिड़की से कूदकर बाहर निकलना तय किया. यह रास्ता दूसरा होता है., जो कि कॉकपिट में एक स्लाइडिंग विंडो होती है. 
यह सब हुआ 20 मार्च को. घटना पुणे से दिल्ली आ रहे एयर एशिया इंडिया के प्लेन I5-732 की है. यात्रियों की बाद में जांच की गई और उनकी जांच नेगेटिव निकली. इस बारे में एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, '20 मार्च 2020 को I5-732 प्लेन में पुणे से नई दिल्ली फ्लाइट में COVID-19  (Coronavirus) के संदिग्ध यात्री के सवार होने का मामला सामने आया था.'

No comments :

Leave a Reply