HEADLINES


More

निगम की टीमों ने अनेकों स्थानों पर 1300 से अधिक जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खाना वितरित किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 29 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, । फरीदाबाद नगर निगम की टीमों ने आज यहां अनेकों स्थानों पर 1300 से अधिक जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खाना वितरित किया।  इस कार्य में गुरूद्वारा साहब सेक्टर 7 व 16, सैनिक कालोनी की गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, समाज सेवी राजू अरोड़ा, दीपक द
त्ता, मनीषव सैनिक कालोनी के अनेकों समाज सेवियों ने भरपूर सहायता की।  इन टीमों के द्वारा बाई पास रोड़, भराई तालाब रोड़, आजाद नगर की झुग्गियां, गर्ग कालोनी के पास बैठे हुए गाडिया लुहार, एन.एच. 3 पैटोल पम्प के पास गुड़गांवा रोड़ पर हनुमान मन्दिर के पीछे रह रहे उड़ीसा के मजदूरों की बस्तियों, फरीदाबाद-गुड़गांवा रोड़ पर पैदल आ रहे मजदूरों को बिठा करके खाना खिलाया गया।  निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने आज एक बार दोहराया है कि निगम प्रषासन का यह पूरा-पूरा प्रयास होगा कि हर जरूरतमंद तक कुछ और नही ंतो कम से कम खाना जरूर पहंुचाया जाए और इसके लिए समाज सेवी संस्थाओं, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और धार्मिक संस्थाओं से सहायता मांगी गई है।  डा. गर्ग ने उद्योग जगत से भी आह्वान किया है कि राष्टीय आपदा की इस घड़ी में वे निगम प्रषासन को इस कार्य के लिए मदद करें, जिससे कि निगम प्रषासन लोगों को तेजी से राहत पहुंचा सके।  उन्होंने षहरवासियों से पुनः यह जोरदार अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें और इस महामारी को यही सर्वोतम इलाज है।

          नगर निगम प्रषासन षहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज ष्षुक्रवार को भी पूरे जी-जान से जुटा रहा।  निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रषासन व निगमायुक्त डा. यष गर्ग के दिषा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों,  कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया। ष्निगम की टीमों के द्वारा  फायर ब्रिगेड की गाड़िया, टैकरों के द्वारा नर्सरी बाग कार्यालय एन0एच0-5, सी0-ब्लाॅक एन0एच0-5, एफ0-ब्लाॅक एन0एच0-5, ए0-ब्लाॅक एन0एच0-2 वार्ड नं0 12, इन्द्रा कम्पलैक्स, रैन बसेरा, वार्ड नं0-11, सैक्टर-15ए मकान नं0 114 वाली पाकेट, 3ई/24 बी0पी, सी-ब्लाॅक दयालबाग, एच0-ब्लाॅक एन0एच0-1 वार्ड नं0 12, सैक्टर-29 हाउसिंग बोर्ड, सैक्टर-15ए0 मकान नं0 300 वाली पाकेट, ए0सी0 नगर, षिवदुर्गा विहार, गांव लक्कड़पुर वार्ड नं0 21, सैक्टर-9, बराहीवाड़ा, कृष्णा कालोनी, दौलताबाद, 1जे0 ब्लाॅक, सी0-ब्लाॅक दयालबाग, 3ई0-ब्लाॅक वार्ड नं0 11, इन्द्रा कम्पलैक्स, पल्ला सेहतपुर रोड़ वार्ड नं0 22 व 23, अषोका एन्कलेव पार्ट-2 वार्ड नं0 26 व 22, सैक्टर-46, 1ए0/170, गांव मवई, आदि क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं।    निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने षहरवासियों से आज पुनः अपील की है कि वे  अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें।  नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर षिकायत करें।  उन्होंने पुनः षहरवासियों से यह जोरदार अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें और इस महामारी को यही सर्वोतम इलाज है।




No comments :

Leave a Reply