//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ब्लॉक ने आज एक लावारिस वृद्व महिला को आश्रम में सहारा दिया जबकि एक अन्य वृद्व महिला जोकि आश्रम में रह रही थी उसे उसके परिजनों से मिलवाकर पुण्य का काम किया है। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को बादशाह खान अस्पताल के किसी एबूलैस डाईवर गुडडु का फोन आया कि बादशाह खान अस्पताल के गेट पर एक वृद्व लावारिस हालत में गुमसुम बैठी है। किशन लाल बजाज बिना समय गवाए अपनी धर्मपत्नी श्रीमति स्वर्णलता,सत्यपाल चौहान, सूरज आर्य,गौरव बजाज के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्व को लेकर आश्रम आए। वृद्व ने बताया कि उसका नाम ओमवती पत्नी स्व.विजय उम्र 57 वर्ष है उसके 4 बेटे और 1 बेटी है। किशन लाल बजाज ने वृद्वा को आश्वासन दिया कि वह आश्रम में जब तक चाहे रह सकती है और उसके खाने पीने और पहनने का सारा इंतजाम नवजन मोर्चा समिति(रजि0) की देखरेख में किया जाएगा। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना 3 नंबर पुलिस चौकी मेेंं दे दी जाएगी। इसके अलावा आश्रम में रह रही वृद्व महिला राजकुमारी निवासी न्यू जनता कालोनी जो कुछ समय पहले बीके अस्पताल के पास से ही लावारिस हालत में मिली थी उसे उसका लडक़ा हरीश और बहु ज्योति इस आश्वासन के बाद साथ ले गए कि वह पूरे मान सम्मान के साथ उन्हें रखेगें और कभी तंग नहीं करेगें।
।
।
No comments :