//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है, और हर व्याक्ति के जीवन की राह शिक्षा से आसान हो जाती है। एसजीएम नगर स्थित अग्रवाल कॉन्वैन्ट स्कूल के वार्षिक उत्सव पर उक्त शब्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने बच्चों को संबोंधित करते हुए कहे। समारोह
में बच्च्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए श्री प्रताप ने कहा धरती पर सैकडों हजारों तरह के जीव-जन्तु मनुष्य के साथ रहते हैं, मगर अच्छे बुरे की पहचान करने का ज्ञान मनुष्य को ही शिक्षा से प्राप्त होता है। शिक्षा कि दम पर मनुष्य किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है। श्री प्रताप ने बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने, और पानी बचाने के लिए शपथ दिलाई, और बच्चों को कहा आने वाले समय में पानी की बहुत कमी हो सकती है। इसलिए पानी को बर्वाद न करें। उन्होने कहा इधर उधर कूडा न फेंके। अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ रखें। ध्वनि प्रदूषण और वायू प्रदूषण न करें। उन्होने कहा वतावरण को शुद्ध रखना हमारा ही दायित्व है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल एस. एन. गुप्ता ने विजय प्रताप का फूलों से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री गुप्ता ने स्कूल कि विषय जानकारी देते हुए बताया पिछले 22 वर्ष के लम्बे समय में स्कूल से हजारों बच्चे शिक्षा लेकर अपना भविष्य बना चुके हैं। स्कूल समयानुसार अपनी शिक्षा को अपग्रेड करता रहता है। समारोह में मंच का संचालन अध्यापिका सविता ने किया। इस मौके पर अध्यापिका दीपिका गुप्ता, बबीता गुप्ता, अपसरा, मानषी, नेहा, मौसमी, सिमर, नीतू, रागनी एवं दीक्षा सहित बच्चों के माता-पिता मौजूद थे।
में बच्च्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए श्री प्रताप ने कहा धरती पर सैकडों हजारों तरह के जीव-जन्तु मनुष्य के साथ रहते हैं, मगर अच्छे बुरे की पहचान करने का ज्ञान मनुष्य को ही शिक्षा से प्राप्त होता है। शिक्षा कि दम पर मनुष्य किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है। श्री प्रताप ने बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने, और पानी बचाने के लिए शपथ दिलाई, और बच्चों को कहा आने वाले समय में पानी की बहुत कमी हो सकती है। इसलिए पानी को बर्वाद न करें। उन्होने कहा इधर उधर कूडा न फेंके। अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ रखें। ध्वनि प्रदूषण और वायू प्रदूषण न करें। उन्होने कहा वतावरण को शुद्ध रखना हमारा ही दायित्व है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल एस. एन. गुप्ता ने विजय प्रताप का फूलों से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री गुप्ता ने स्कूल कि विषय जानकारी देते हुए बताया पिछले 22 वर्ष के लम्बे समय में स्कूल से हजारों बच्चे शिक्षा लेकर अपना भविष्य बना चुके हैं। स्कूल समयानुसार अपनी शिक्षा को अपग्रेड करता रहता है। समारोह में मंच का संचालन अध्यापिका सविता ने किया। इस मौके पर अध्यापिका दीपिका गुप्ता, बबीता गुप्ता, अपसरा, मानषी, नेहा, मौसमी, सिमर, नीतू, रागनी एवं दीक्षा सहित बच्चों के माता-पिता मौजूद थे।
No comments :