HEADLINES


More

शहीद-ए आजम भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह के निवास पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 16 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
हरियाणा युवा आयोग के चेयरमेन व शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र एवं ऑल इडिया शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू के एनएच-5 स्थित निवास पर उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला पहुंचे। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला का यादवेन्द्र सिंह सन्धु की माताजी सुरेन्द्र कौर और भगत सिंह बिग्रेड के सदस्यों ने पुष्प गुच्छा भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला ने शहीद ए आजम भगत सिंह की पुरानी यादगार तस्वीरों और उनके द्वारा जेल में लिखी डायरी को देखा। इस अवसर पर दुश्यंत चौटाला ने कहा कि यादवेन्द्र सिंह के पिता स्व.बाबर सिंह सन्धु के साथ मेरे पिता अजय चौटाला के पुराने  पारिवारिक रिश्ते रहें है और वैसे भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह का परिवार पूरे देश के लिए सम्मानीय है। उन्होनें कहा कि आज मुझे भी गर्व है कि देश की खातिर कुर्बान होने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह के बचपन और सर्घष की यादों को देखकर। उन्होनें नवदंपत्ति यादवेन्द्र सिंह और पवनदीप कौर को शादी की बधाई और सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह और उनके परिवार ने दुश्यंत चौटाला को शॉल ओढकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर चौधरी शरीफ,रंजीत सिंह,विपिन झा,बिमलेश गुप्ता,इरशाद कुरैशी,जितेश पराशर,किशन पहलवान,देवेन्द्र रावत,सरदार टेकपाल सिंह,सुशील कत्याल,सतनाम सिंह मंगल व शहीद भगत सिंह बिग्रेड के कई युवा सदस्य मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply