//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली. सुप्रीम काेर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने लाेकतंत्र में विराेध काे ‘सेफ्टी वाल्व’ करार दिया है। उन्हाेंने कहा कि असहमति काे राष्ट्रविरोधी या लाेकतंत्र विराेधी करार देना संवैधानिक मूल्याें काे बचाने और लोकतंत्र को बढ़ावा देने के प्रति देश की प्रतिबद्धता पर चाेट है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने शनिवार काे एक कार्यक्रम में कहा कि असहमति काे दबाने में सरकारी तंत्र के इस्तेमाल का डर बरकरार है, जाे कानून के शासन का उल्लंघन करता है।
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में उन्होंने कहा कि लाेकतंत्र में चुनी हुई सरकार मूल्याें पर एकाधिकार का दावा नहीं कर सकती है। लाेकतंत्र में सरकार हमें विकास और सामाजिक समन्वय बनाने में मदद करती है।
No comments :