HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित, 200 यूनिट रक्तदान हुआ

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 26 फरवरी - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा भारत विकास परिषद् की फरीदाबाद इकाई के संयुक्त तत्वावधान तथा रैड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शि
विर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा संकास सदस्यों ने बढ़-चढ़कर स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में 200 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 
रक्तदान शिविर प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ हुआ और सायं 4 बजे तक चला। शिविर का शुभारंभ फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव तथा कुलपति प्रो. दिनेश कुमार द्वारा भारत विकास परिषद की फरीदाबाद इकाई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग भी उपस्थित थे। शिविर का समन्वयन विश्वविद्यालय कीे एनएसएस और यूथ रेड क्रॉस विंग द्वारा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नरेश चौहान, डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सोनिया बंसल तथा सुशील पवार की देखरेख में किया गया।
उपायुक्त यशपाल यादव ने स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा विश्वविद्यालय द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जो दुर्घटना में घायल जरूरतमंद लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में काम आता है। 
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी और कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन अपने आप में शिक्षा का हिस्सा है, जो विद्यार्थियों को ‘देने के सुख’ की अनुभूति करवाता है और दूसरों के लिए मदद करने के लिए आगे आने की शिक्षा देता है।

No comments :

Leave a Reply