HEADLINES


More

डॉ राकेश पाठक को मिला बेस्ट काउंसलर का अवॉर्ड

Posted by : pramod goyal on : Monday 13 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा कुरुक्षेत्र में  6 दिवसीय राज्य स्तरीय रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। दिनांक 6 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय  फरीदाबाद  की प्राचार्या डॉ सुनिधि चौहान के मार्गदर्शन में,   डॉ राकेश   पाठक सहित  आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक उपचार, रक्तदान, अंगदान , रेड क्रॉस का इतिहास, सड़क सुरक्षा, व्यक्तित्व विकास ,साइबर अपराध, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे अनेक विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस कैंप के माध्यम से युवाओं को रेड क्रॉस से जोड़ने तथा रेड क्रॉस के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया। कैंप के दौरान विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नाटक प्रतियोगिता तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद  की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए। दिनांक 11 जनवरी को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से डॉ राकेश पाठक को बेस्ट काउंसलर यूथ रेड क्रॉस के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  महाविद्यालय की टीम में आदित्य सिंह मौर्य, शिवकुमार, दुष्यंत पाराशर ,अजय डागर, भारत ,हर्षित त्यागी, दीपक कालरा ,जय कौशिक ने इस शिविर में भाग लिया तथा कैंप को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की।

No comments :

Leave a Reply