HEADLINES


More

फार्म 6 जमा कराने से पहले ही स्कूलों ने बढ़ाई फीस

Posted by : pramod goyal on : Monday, 13 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  निजी स्कूल  प्रबंधकों को फार्म 6 में आगामी शिक्षा सत्र में प्रस्तावित बड़ी फीस का ब्यौरा देना होता है शिक्षा विभाग की मंजूरी के बाद ही स्कूल प्रबंधक आगे फीस बढ़ा सकते हैं लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने फार्म 6 जमा कराने से पहले ही आगामी शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए
सितंबर - अक्टूबर में किए गए नए दाखिले में अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस वसूल ली है l हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने सोमवार को इसकी शिकायत चेयरमैन फीस एंड फंड रेगुलेटरी कमेटी कम मंडलायुक्त  फरीदाबाद से की है l मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि शिक्षा निदेशक हरियाणा ने दिनांक 2 व 12 दिसंबर को  आदेश निकालकर  प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से 31 दिसंबर  तक बैलेंस शीट के साथ फार्म 6 ऑनलाइन शिक्षा निदेशक पंचकूला व हार्ड कॉपी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को जमा कराने को कहा था l उन्होंने आरटीआई के माध्यम से पता लगाया है कि फरीदाबाद के लगभग 350  स्कूलों में से सिर्फ 185 ने बैलेंस शीट के साथ फार्म 6 जमा कराया है जिनमें अधिकांश स्कूल हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है l मंच ने आरटीआई लगाकर जमा कराए गए फार्म 6 और बैलेंस शीट की फोटोकॉपी मांगी है l कैलाश शर्मा ने बताया कि मंच ने अभिभावकों से जमा कराई गई फीस की रसीद प्राप्त करके उसी को आधार मानकर सोमवार को चेयरमैन एफएफआरसी के पास शिकायत दर्ज कराई है और जिन स्कूल प्रबंधकों ने फार्म 6 जमा कराने से पहले और शिक्षा विभाग की मंजूरी लिए बिना बढ़ी हुई फीस वसूली है उनके खिल कार्रवाई करने की  मांग की है l

No comments :

Leave a Reply