HEADLINES


More

फरीदाबाद में दुकानदारों ने पुलिसकर्मी की जमकर की पिटाई

Posted by : pramod goyal on : Monday, 9 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भीड़ एक पुलिसकर्मी को पीटते नजर आ रही है। फरीदाबाद में स्पेशल पुलिस अॉफिसर (एसपीओ) पद पर तैनात पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटे की दुकानदारों से कहासुनी हुई थी, वह बीच-बचाव करने गया था। जिसके बाद दुकानदारों ने उसे जमकर पीटा। पुलिसकर्मी ने दुकानदारों के खिलाफ शिकायत दी है। 
पीड़ित पुलिसकर्मी का कहना है कि उसका बेटा ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में कुछ सामान लेने गया था। वहां सामान खरीदने के दौरान उसके बेटे की दुकानदारों के साथ कहासुनी हो गई। इसकी उसे सूचना मिली तो वह बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि वहां मौजूद दुकानदारों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और वीडियो भी बना ली। इसे फिर वायरल कर दिया। पुलिसकर्मी ने अब कार्रवाई की मांग की है।
दुकानदारों का आरोप है कि एक युवक दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया था। वह सामान खरीदने के बाद पुलिस की धौंस दिखाने लगा और पैसे नहीं दिए। दुकानदार ने सामान नहीं दिया तो युवक धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद चार लोग बाइक पर पहुंचते हैं। उनमें से एक पुलिसकर्मी था। फिर वहां दुकानदारों और उनके बीच बहस होती है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने दुकानदार के साथ मारपीट की और गल्ले में रखे कुछ पैसे भी निकाल लिए। इसके बाद भीड़ ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

No comments :

Leave a Reply