//# Adsense Code Here #//
पटना. बक्सर के डुमरांव स्थित बीएमपी 4 के एसआई (स) सत्येंद्र प्रसाद पर अच्छी पोस्टिंग और सुविधाएं के बदले एक महिला सिपाही पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है। एसआई का महिला से अश्लील बातचीत का ऑडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो में सत्येंद्र अपने पद की धौंस दिखाकर महिला को शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दे रहा है।
गुरुवार को मामले की शिकायत बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी से की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने कहा कि एसआई की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी हो। धीरज ने कहा कि जब एसआई की दाल नहीं गली तो उसने महिला सिपाही को अनुपस्थित दिखाकर सस्पेंड करा दिया। जीवन यापन भत्ता से भी वंचित कर दिया। धीरज ने दोनों की बातचीत का ऑडियो डीजीपी को दिया है।
वायरल ऑडियो में एसआई कहता है कि हम तुम्हारे लिए हर चीज करने को तैयार हैं। महिलाा सिपाही कहती है कि सर आप शादीशुदा हैं यह सब ठीक नहीं। इधर, बीएमपी-4 के कमांडेंट धीरज कुमार बोले-दो-तीन दिन पहले मामला संज्ञान में आया। जांच के लिए टीम गठित की है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
No comments :