//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। मोस्ट वांटेड विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की तलाश में हरियाणा पुलिस के करीब 150 जवानों ने बुधवार की रात गांव खैरोली में सर्च अभियान चलाया। जिसमें संभावित सभी स्थलों की तलाशी ली गई। 80 लोगों की पुलिस टीम ने बुधवार की रात को ही फरीदाबाद जिले के गांव पहलादपुर में छापा मारा। जिसमें हरियाणा के अलावा यूपी तथा राजस्थान पुलिस के सदस्य भी शामिल थे। पुलिस को पपला को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली।
पुलिस के लिए सिरदर्द बने विक्रम उर्फ पपला खैरोली की गिरफ्तारी के लिए बुधवार की रात को गांव खैरोली में छापेमारी की गई। पुलिस ने इसे सर्च ऑपरेशन बताया है। महेंद्रगढ़ जिले के 75 पुलिसकर्मी, रेवाड़ी जिले के 75 पुलिसकर्मी बुधवार की रात को एकत्र किए गए।
इन सभी ने एक साथ गांव खैरोली में छापा मारा। जहां संभावित मकानों की तलाशी ली गई। जिसमें गांव से निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया गया। चारों ओर जिप्सी व राइडर तैनात करने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब दो घंटे तक पपला को तलाशा गया। पुलिस को ऑपरेशन में सफलता नहीं मिली।
दूसरी ओर फरीदाबाद जिले के पहलादपुर गांव में विक्रम उर्फ पपला गुर्जर छिपा होने के अंदेशे को लेकर छापेमारी की गई। इस गांव का निवासी रोहित सरदाना ने रागनी में पपला गुर्जर का गुणगान किया है। पुलिस को अंदेशा हुआ कि रोहित सरदाना किसी न किसी तरीके से विक्रम उर्फ पपला गुर्जर से जुड़ा है।
इन सभी ने एक साथ गांव खैरोली में छापा मारा। जहां संभावित मकानों की तलाशी ली गई। जिसमें गांव से निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया गया। चारों ओर जिप्सी व राइडर तैनात करने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब दो घंटे तक पपला को तलाशा गया। पुलिस को ऑपरेशन में सफलता नहीं मिली।
दूसरी ओर फरीदाबाद जिले के पहलादपुर गांव में विक्रम उर्फ पपला गुर्जर छिपा होने के अंदेशे को लेकर छापेमारी की गई। इस गांव का निवासी रोहित सरदाना ने रागनी में पपला गुर्जर का गुणगान किया है। पुलिस को अंदेशा हुआ कि रोहित सरदाना किसी न किसी तरीके से विक्रम उर्फ पपला गुर्जर से जुड़ा है।
No comments :