//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला बार ऐसोसियसन की बैठक बार रूम में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला बार ऐसोसियसन के वरिष्ठ उप प्रधान नीरज सचदेवा व जनरल सैक्ट्री नरेन्द्र पाराशर ने की बैठक का आयोजन अधिवक्ताओं के विभिन्न-विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलाई गई थी। हाल ही में कुछ वकीलों पर हमले व मारपीट व सीटों को हटानें को लेकर वकीलों ने अपने-अपने विचार रखे। अधिवक्ता अनिल शार्मा व उनके बेटों को चाकुंओं से हमला व सारिका टण्डन एडवोकेट पर हमला करने वाले दोषियों को आज तक गिरफतार नही किया गया है। बार के पूर्व प्रधान ओ$पी$ शर्मा, पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना ने कहा कि अगर वकीलों की सीटों को यहां से हटाया जाता है तो नये वकीलों को वकालत करने में दिक्कत आयेगी। बार काउंसिल के पूर्वघ्मनोनित सदस्य शिव दत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि सीटों को किसी भी हालत में नही हटाया जायेगा। क्योंकि यह सीटें उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने बनाकर दी है। बार की बैठक में सर्व सम्मती से फैसला लिया गया है जब तक सभी पीडित वकीलो की समस्या का हल नही हो जाता तब तक वकील शांत नही बैठेगें। बैठक के बाद सैकडों अधिवक्ताओं ने डिस्टिक एण्ड सैसन जज से कोर्ट में जाकर मुलाकात की और उन्हें वकीलों की समस्यों से अवगत कराया और उन्हें सीटें नही हटानें को कहा। जज सहाब ने वकीलों से एक रेजूलेशन बनाकर देने को कहा जिसे चण्डीगढ़ भेजा जायेगा।घ्इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश चेतल, कु0 दलपत सिंह, नरेन्द्र अत्री, सतेन्द्र भडाना, अनिल पाराशन, संजीव राव, एम$एस$ नागर, रघुवेश सिंघल, सूरज चन्दीला, अनिल कुमारी, कन्हैया लाल शर्मा, अजय पाराशर, प्रमोद भारद्वाज, मनोज अरोड़ा, हेमलता, सतबीर शर्मा, दिनेश भाटी, संयज दीक्षित, हेमलता आर एस नागर प्रदीप संडिलय, प्रेम भारद्वाज, विक्की अधाना, प्रदीप परमार, संयज शर्मा, आर$सी$ पाराशर, विजय यादव, विजय त्यागी राजकुमार संदीप पारासर आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
No comments :