HEADLINES


More

बिजली के खम्बों पर इंशोरेटर ना लगने से किसान की दो भैंसो की मौत

Posted by : pramod goyal on : Friday, 13 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
गांव बड़ौली से लगती उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की जमीन पर बिजली की लाईन गुजरती जो ट्यूबवैल के कनैक्शन हेतु लगी हुई है जिसमें बिजली के बड़े-2 पोल है दोपहर के करीब बड़ौली निवासी सुरेन्द्र चन्दीला रोजना की तरह अपनी भैंसो को जंगल में चराकर अपने घर ले जा रहा था तभी दो भैंसों ने पानी में गढे बिजली के पोल से रगडना शुरू किया तभी बिजली ने दोनों भैंसों को पकड लिया और तुरन्त ही दोनों भैंसों को करन्ट से भौत हो गई । किसान सुरेन्द्र चन्दीला ने दोनों भैंसों को दो माह पूर्व मु0 डेढ-डेढ लाख रूपये में खरीदा था। काफी तादाद में ग्रामवासी एकत्रित हो गये। ग्रामवासियों ने देखा कि बिजली के खम्बों पर इंशोरेटर नहीं लगे हुए थे। यह हादसा बिजली कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है। तथा बिजली कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ग्रामवासी भडके और मौके पर पुलिस वालों ने जाकर मौके पर उन्हें शांत किया। ग्रामवसियो ने कहा कि बिजली कर्मचारियों ने यू0पी0 लैण्ड पर लगे बिजली के किसी भी खम्मे में इंशोरेटर नहीं लगाया हुआ है। अगर इंशोरेटर लगाया हुआ होता तो बिजली का करन्ट खम्मे की मार्फत नीचे नहीं उतरता और गरीब किसान की भैंसों की मौत नहीं होती। किसान संघर्ष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदतत वशिष्ठ ने कहा कि तुरन्त बिजली विभाग को किसान के भैंसों का मुआवजा दिया जाना चाहिए और इन कमियों को तुरन्त दूर किया जाना चाहिए जिससे कि बड़ा हादसा होने से बचा जा सके। इस मौके पर बिजेन्द्र सरपंच अशोक जयपाल रणधीर कृपाल जितेन्द्र देवन्द्रि प्रवीन सुरन्दर राजे प्रवीन देवराज हेती श्याम नहपाल आदि मौजूद थे


No comments :

Leave a Reply