//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़. छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में पायलट आधार पर छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाई जाएंगी। यह महिला स्पेशल बस छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए शुरू होंगी। इस संदर्भ में शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की।
ऐसी हर बस में पुलिस की महिला कांस्टेबल भी तैनात रहेंगी। शुरूआत में छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए उच्च शिक्षा के कुछ शिक्षण संस्थानों को शामिल किया जाएगा और बाद में इस योजना के तहत अन्य शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बसों के रूटों को ऐसे तैयार करें कि समय और बसों का सदुपयोग हो। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा के गृह इलाके फरीदाबाद में यह सुविधा नहीं दी जा रही है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि मनहोर सरकार में मंत्रियो की कितनी चल रही है।

No comments :