//# Adsense Code Here #//
गुरुग्राम। पटौदी चौक स्थित फ्लैक्स की दुकान के अंदर मंगलवार शाम को लाठी-डंडों से लैस एक युवक ने महिला दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलवार ने महिला पर डंडे से वार किया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे लेकिन वे मदद की बजाय घटना का वीडियो बनाते रहे। हमलावरों कंप्यूटर और अन्य सामान तोड़ते हुए महिला को जान से मारने की धमकी देकर आसानी से फरार हो गया। विवाद आरोपी की पत्नी और पीड़िता की हुई कहासुनी से शुरू हुआ।
सूचना के बाद शिवाजी नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं, पुलिस ने महिला का बयान दर्ज एक आरोपी को नामजद कर अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बुधवार को महिला से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्यारोपी गजेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, मूलरुप से यूपी के हाथरस निवासी महिला कृष्णा नगर में किराये पर रहती है। महिला के पति की शक्ति नगर में फ्लैक्स बोर्ड की दुकान है। दुकान पर महिला भी बैठती है। मंगलवार शाम को वह अपनी दुकान पर बैठी थी, इस दौरान कादीपुर गांव निवासी गजेंद्र उर्फगोलू अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडें लेकर पहुंचा।

No comments :