//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। हरियाणा में भी प्याज को लेकर मचे हाहाकार और कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदेश सरकार गंभीर
हो गई है। जिसके चलते एक बड़े एक्शन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 661 जगह छापेमारी की गई। इस छापेमारी से प्याज के सूबे के छोटे-बड़े व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिलों में खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों के नेतृत्व में गठित टीमों ने इस छापेमारी के दौरान जहां बड़े कारोबारियों के गोदामों को खंगाला, वहीं सब्जी मंडियों में आढ़तियों की दुकानों में भी अचानक रेड की।
इसके साथ-साथ प्रदेश में प्याज की स्टॉक लिमिट भी तय कर दी गई है। इस छापेमारी के दौरान टीमों ने स्टॉक रजिस्टरों के साथ प्याज के फिजिकल स्टॉक का मिलान किया और कारोबारियों को स्टॉक लिमिट की जानकारी देते हुए उन्हें कालाबाजारी से दूर रहने की चेतावनी भी दी। फिलहाल अभी कहीं पर भी प्याज के स्टॉक की ओवर लिमिट का मामला नहीं पकड़ा गया है, मगर, आला अफसरों ने हर जिले में इस रेड का सिलसिला जारी रखने के निर्देश दिए हैं। देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी प्याज के रेट सातवें आसमान को छू रहे हैं।
हो गई है। जिसके चलते एक बड़े एक्शन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 661 जगह छापेमारी की गई। इस छापेमारी से प्याज के सूबे के छोटे-बड़े व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिलों में खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों के नेतृत्व में गठित टीमों ने इस छापेमारी के दौरान जहां बड़े कारोबारियों के गोदामों को खंगाला, वहीं सब्जी मंडियों में आढ़तियों की दुकानों में भी अचानक रेड की।

No comments :