//# Adsense Code Here #//
गुरुग्राम। केन्द्रीय परिवहन विभाग द्वारा सभी टोल पर फास्टैग को लागू करना आम जनता के लिए परेशानी बन गया है। इस नई व्यवस्था की वजह से दूसरे दिन सोमवार को भी गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर सुबह से दोपहर तक 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। यह स्थिति टोल के दोनों तरफ बनी हुई है। कुछ ऐसी ही हालत रविवार को भी थी।
हालांकि नकद भुगतान वालों को राहत देते हुए सरकार ने फास्टैग की अवधि एक माह के लिए बढ़ा दी है। गुरुग्राम में मात्र 25 फीसदी वाहन चालकों के पास ही फास्टैग है। खेड़कीदौला टोल पर कुल 25 लेन बनाई गई हैं, जिनमें से 19 लेन फास्टैग के लिए रिजर्व किए जाने से 75 फीसदी गाड़ियां इन छह लेन से गुजर रही हैं। ऐसे में टोल पर पहुंचने वाली 75 फीसदी गाड़ियां छह लाइनों से निकल रही हैं, जिससे खेड़की दौला टोल पर दोनों तरफ पांच-पांच किलोमीटर तक वाहनों की लाइनें लग गई।
इस दौरान जो वाहन चालक बिना फास्टैग के भी फास्टैग के लिए तय की लाइन में आए तो उन्हें डबल टोल का भुगतान करना पड़ा। इससे टोल प्रबंधन व वाहन चालकों के बीच बहस हो रही है। खेड़की दौला टोल से औसतन रोजाना 85 से 90 हजार गाड़ियां गुजरती हैं। लेकिन रविवार तक 23 हजार गाड़ियों के पास ही फास्टैग हैं।
No comments :