HEADLINES


More

21 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

Posted by : pramod goyal on : Monday, 16 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
पलवल। चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरपुर गांव से चोर आधी रात के बाद एक्सिस बैंक की एटीएम को उखाड़ कर ले गए। पुलिस का कहना है कि रात में जब उन्हें पता चला तो मौका मुआयना करने के बाद चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीम जुट गई थी।
चांदहट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि अमरपुर चौकी के अंतर्गत अमरपुर गांव में एक्सिस बैंक का एटीएम लगा हुआ है। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने गाड़ी से बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़ा और उसके बाद गाड़ी में रखकर फरार हो गए। वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद न हो जाए। इसके लिए पहले उन्होंने एटीएम मशीन के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और लाइटों को बंद कर दिया। 
लुटेरों ने रस्सी के सहारे एटीएम को गाड़ी से बांधा और उखाड़ लिया। एटीएम में लगे कैमरों की जांच से पता चला है कि लुटेरों ने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे, जिसके चलते उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे। मामले की सूचना मिलने पर बैंक के अधिकारी व एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बैंक अधिकारियों का कहना था कि एटीएम मशीन में करीब 21 लाख रुपए कैश था, लेकिन खबर लिखे जाने तक बैंक अधिकारियों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई थी। इसके बाद ही केस दर्ज होगा।

No comments :

Leave a Reply