//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
पुलिस आयुक्त श्री के के राव के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच 48 एस.आई अनिल कुमार ने फरीदाबाद शहर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार आरोपी:-*
1. हरीश S/O राम कुमार R/O मकान न०80 गांव भांकरी, फरीदाबाद।
2. मनीष S/O कमल R/O गांव भांकरी, फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम ब्रांच एसआई अनिल कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी शहर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं...... आरोपी से स्नैचिंग की निम्नलिखित वारदात सुलझाई गई है। *पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियान पहले भी पकड़े जा चुके हैं* .... आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।....... *आरोपियों से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।*

No comments :