HEADLINES


More

ऐतिहासिक महत्व वाले हरियाणा के 200 तालाब होंगे विकसित

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 7 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़.  प्रदेश में ऐसे सभी तालाबों का पुनरुद्धार किया जाएगा जो राजस्व रिकार्ड में मौजूद हैं। प्रथम चरण में महाग्राम योजना में शामिल गांवों के तालाबों, धार्मिक आस्था से जुड़े और ऐतिहासिक महत्व रखने वाले लगभग 200 तालाबों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाए।
राज्य में करीब 16,000 तालाबों का पुनरुद्धार किया जाएगा, जिनमें से प्रथम चरण में एक साल में 1800 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। यह निर्णय सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का मकसद सर्वप्रथम लोगों के घरों में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाना, फिर रसोई व घर के प्रयोग हो चुके पानी को तालाब में डालकर उसको स्वच्छ करना है ताकि वह पशुओं के पीने के काम आ सके। अतिरिक्त पानी को सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से फसलों को सिंचित करना है। बड़े तालाबों के पानी की निकासी के लिए कृषि क्षेत्रों की पहचान की जाए जाएगी।

No comments :

Leave a Reply