HEADLINES


More

डॉ प्रियंका रेडी को फरीदाबाद कोर्ट के वकीलों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 30 November 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  डॉ प्रियंका रेडी के साथ हैदराबाद में हुई गैंगरेप के बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती हुई नजर आ रही है डॉ प्रियंका रेडी को न्याय दिलवाने के लिए फरीदाबाद जिला अदालत के वकीलों ने भी कोर्ट में कैंडल मार्च निकाला और मौन धारण रखते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।  दर्जनों वकीलों ने हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर झकझोर देने वाली इस घटना पर दुख जताया, 
 बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पराशर
ने कहा कि अगर 2012 में हुए निर्भया कांड के दोषियों को सख्त सजा मिलती है तो शायद आज 2019 में डॉ प्रियंका रेडी को इस दुनिया से अलविदा ना कहना पड़ता । वकीलों की मांग है कि बेटी डॉ प्रियंका रेडी का केस फास्ट ट्रैक पर चलाया जाए और जल्द से जल्द सभी आरोपियों की पहचान करके उन्हें सजा दी जाए । वकील एलएन पराशर ने माना कि उनके देश का कानून लचीला बेशक है मगर इतना कमजोर भी नहीं कि ऐसे दरिंदों को सजा ना दे सके।  ऐसे लोगों के लिए इस समाज में कोई जगह नहीं है । 
वही महिला वकील ने डॉक्टर महिला की दरिंदगी भरी मौत पर दुख जताते हुए कहा कि सरकारें महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करती हैं बराबरी का हक देने का दावा करती हैं मगर सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है एक केस ठंडा होता है तो दूसरा फिर से कोई ना कोई मामला सामने आ जाता है। वह चाहती हैं कि महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा देनी चाहिए और यह सजा फास्ट ट्रैक पर केस चलने के बाद जल्द से जल्द होनी चाहिए क्योंकि आरोपी सोचते हैं कि भारत देश का कानून लचीला है इसलिए उन्हें लगता है कि जांच पड़ताल होगी तारीख में पड़ेंगे फिर कहीं जाकर अगर जुर्म साबित हुआ तो ही सजा होगी और तब तक आरोपी आराम से जिंदगी काटता है ।

No comments :

Leave a Reply