//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़. प्रदेश के पुलिस स्टेशन में शिकायत लेेकर आने वालों की शिकायत अब तेजी से निपटने लगेंगी। अब दूसरे विभागों की तरह पुलिस विभाग में भी फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। शिकायत मिलने से निवारण तक की स्टेट्स रिपोर्ट अब अपडेट करनी होगी।
थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आला अफसरों तक की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। गृह मंत्री अनिल विज ने यह िनर्देेश जारी कर दिए हैं। सबसे खास बात यह है कि पुलिस अधिकारी किसी तरह की आनाकानी न कर पाएं, इसके लिए गृह मंत्री ने आगाज भी अपने कार्यालय से किया है। उनके चंडीगढ़ कार्यालय के अलावा अम्बाला में कार्यालय को भी पुलिस से संबंधित सभी शिकायतों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। इसमें यह लिखा जा रहा है कि किस जांच का जिम्मा किस अधिकारी को सौंपा और तय समय पर कार्य हुआ या नहीं। कार्य में देरी का कारण क्या रहा।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस विभाग में फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके लिए डीजीपी को पत्र लिखा है। डीजीपी ऑफिस से लेकर सभी रेंज के आईजी, पुलिस आयुक्त, एसपी के अलावा एसएचओ को इसके दायरे में लाया गया है। प्रदेश के सभी पुलिस थानों में आने वाली सभी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करना होगा।

No comments :