//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप उनके पिता व पूर्व केबीनेट मंत्री जहां जोर-शोर प्रचार में लगे हुए है, वहीं दिन रात एक करके उनकी पत्नी वेणूका खुल्लर प्रताप भी विधानसभा के शहरी क्षेत्र व कालोनियों में घर-घर जाकर युद्ध स्तर पर प्रचार में जुटी है। वेणूका महिलाओं के बीच अपनी पैंठ बनाने में कामयाब हो रही है और महिला मतदाताओं को अपने प्रत्याशी पति के पक्ष में मतदान करने के लिए मनाने में कामयाब भी हो रही है। विजय प्रताप के दोनों भाई विवेक प्रताप व रघुवेन्द्र प्रताप जगह-जगह बैठके करके लोगों को कांग्रेस के बेनर तले लामबंद करने में लगे हुए है। दोनों भाईयों की पत्नी व बच्चे भी इस बार चुनाव प्रचार की बागडोर संभाले हुए है। युवा व शिक्षित उम्मीदवार पाकर बडखल क्षेत्र के सभी वर्गो के लोग विजय प्रताप के साथ जुडकर उन्हे विजय श्री का आर्शिवाद दे रहे है।

No comments :