//# Adsense Code Here #//
भोपाल। प्रदेश में पहली बार कम बिजली का उपयोग कर ज्यादा बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के चेहरे दीवाली से पहले खिल उठे हैं। इंदिरा गृहज्योति योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। अक्टूबर माह में जो बिल उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं वे इसी योजना के तहत दिए जा रहे हैं। 100 यूनिट तक बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के बिल 100 और उससे कम बिजली यूनिट का उपयोग करने वालों के बिल खर्च की गई यूनिट के अनुसार आ रहे हैं। इससे पहले जब भी कोई योजना सरकार की आती थी वो एक खास वर्ग के लिए आती थी। इससे आम लोग पात्रता रखते हुए भी इससे वंचित रह जाते थे। बिजली बिल में छूट की योजना का लाभ प्रदेश के कर्मचारियों सहित जो बीपीएल में नहीं आते उनको भी मिल रहा है। अक्टूबर माह में जो बिल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं उसे देख उपभोक्ता हैरान हैं।

No comments :