HEADLINES


More

निगम बकाया करों की वसूली के लिए कड़े कदम उठायेगा - सोनल गोयल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, । फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने कहा है कि आर्थिक तौर से आत्मनिर्भर होने के लिए नगर निगम बकाया करों की वसूली के लिए कड़े कदम उठायेगा।
कराधान विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एक और तो निगम क्षेत्र के कुछ बड़े करदाता निगम का करोड़ों रूपये सम्पत्ति कर जमा नंही कर रहे ह,ै वंहीं दूसरी और शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में निगम को अत्यधिक आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । निगमायुक्त के कार्यालय में आज संाय हुई बैठक में अन्य के इलावा अतिरिक्त आयुक्त विक्रम सिंह, निगम सचिव जितेन्द्र दहिया, निगम के एन.आई.टी जो़न के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान, बल्लभगढ़ व फरीदाबाद ओल्ड के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, कार्यकारी अभियन्ता संजीव कुमार व रमन कुमार, क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला, प्रेम प्रकाश, विजय सिंह, अनिल रखेजा, सुनीता कुमारी, सृष्टि बब्बर व विकास कन्हैया उपस्थित थे।  निग्मायुक्त ने बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निगम के आई.टी. विभाग के अधिकारियों को सम्पत्ति कर सर्विसेज को तुरंत आनलाईन करने के निर्देश दिए और जिसकी शुरूआत निगम के एन.आई.टी. जोन प्रथम से बिना किसी देरी के की जाए।
             श्रीमती गोयल ने बैठक मेे उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की  सम्पत्ति कर के ब्याज माफी योजना का सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, र्होडिंग, बैनर व मुनादी आदि के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर,ंे जिससे निगम के साथ-साथ शहरवासी भी लाभान्वित हो सकें। उन्होने साप्ताहिक अवकाश के दिनों में कर वसूली के कैम्प लगाने के निर्देश भी बैठक में दिए।  उन्होने कहा कि सम्पत्ति कर की कुल 244 करोड़ रूपये की बकाया राशि में से 39 करोड़ रूपये की राशि केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों की और बकाया पड़ी हुई है, जिसके लिए इन विभागों के विभागाध्यक्षों से पत्राचार किया जाएगा।  उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने बकाया कर की राशि को बिना किसी देरी के जमा करवांए जिससे कि निगम प्रशासन सफाई, सीवरेज, जलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उन्हें बेहतर तरीके से उपलब्ध करवा सकें।
 

No comments :

Leave a Reply