HEADLINES


More

पर्यावरण को लेकर पूर्व डीजीपी शील मधुर ने बांटे 2100 औषधीय पौधे

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सादर इंडिया मंच के संस्थापक  पूर्व डीजीपी शील मधुर के तत्वाधान में रोजगार एवं पर्यावरण संबंधी पर्यावरण जागृति मिशन के तहत एनआईटी फरीदाबाद लेजर वैली पार्क में औषधीय पौधों का वितरण किया गया । जिसमें 2100 तुलसी के पौधे बांटे गए।
 मंच के संस्थापक पूर्व डीजीपी हरियाणा शील मधुर ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि इस तरह के अभियान प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी चलाए जा रहे हैं । पूर्व डीजीपी शील मधुर का मानना है कि रोजगार को संवैधानिक अधिकार का दर्जा मिलना चाहिए ।उन्होंने बताया कि पर्यावरण वायु और जल प्रदूषण के कारण बुरी तरह खराब होता जा रहा है इसे बचाए रखने के लिए एक मात्र अधिक से अधिक फलदार छायादार और औषधीय पौधे लगाने की जरूरत है । हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां शुद्ध वातावरण में ले सके । शील मधुर में रोजगार  के अधिकार पर बल देते हुए  कहा कि मनुष्य के लिए  काम धंधा बहुत जरूरी है  इसके लिए सरकार को एक ऐसा कानून बनाना चाहिए  ताकि योग्यता अनुसार  सभी को रोजगार मिल सके । गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी अपने पद पर रहते हुए समाजिक संस्था सादर इंडिया मंच का गठन कर लिया था और आज संस्था में हर वर्ग के लोग जुड़ चुके हैं । इस मोके पर अरुण मित्तल, राम निवास राठी, रमाकांत तिवारी, खेम चंद गोयल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रम का संचालन संजीव मौर्य ने किया। 

No comments :

Leave a Reply