HEADLINES


More

कांग्रेस टिकटों में मिल सकता है नए चेहरों को भी मौका

Posted by : pramod goyal on : Friday, 27 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
देरी से चुनावी मोर्चे पर उतरी कांग्रेसी चुनावी समिति की पहली मीटिंग में 2014 में जीतने वाले सभी विधायकों की टिकट पर सहमति बन गई है। यह इसलिए भी कि भाजपा की लहर और दलबदल के माहौल में ये कांग्रेस के साथ खड़े रहे। इनमें 12 विधायक हुड्‌डा के खास हैं। मीटिंग में हरियाणा में सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला अपनाया जाएगा।
कांग्रेस के टिकट वितरण में इस बार एससी-बीसी के उम्मीदवार पहले की अपेक्षा ज्यादा दिख सकते हैं। क्योंकि हरियाणा में हमेशा साथ रहा एससी-बीसी वर्ग के बिखरने पर उसे जोड़ने के लिए मीटिंग में गंभीरता से चर्चा की गई है। वहीं जो प्रत्याशी पिछले दो-तीन चुनाव हार चुके हैं या पिछला चुनाव में तीसरे से पांचवें नंबर तक रहे, उन्हें अब टिकट मिलना मुश्किल है, क्योंकि चुनाव समिति ने नए चेहरों को भी मौका दिए जाने की वकालत की है।

इसके अलावा महिलाओं को ज्यादा टिकट देने पर भी रणनीति बनाई गई। मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के अलावा कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। 

No comments :

Leave a Reply