HEADLINES


More

जल शक्ति अभियान के लिए अलग- अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 19 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 19 जुलाई। उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने जल शक्ति अभियान के लिए अलग- अ
लग अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें जल शक्ति अभियान में जो भी दायित्व मिला है, उसे सरकार की हिदायतों अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । 
   उन्होंने  बताया कि जिला में जल शक्ति अभियान के तहत 22 जुलाई से 18 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके उनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। लोगों को जलशक्ति अभियान के लिए प्रेरित करके उसमे लोगों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को प्रतिज्ञा  समारोह  आयोजित किए जाएंगे ।  जल शक्ति अभियान के बारे प्रतिज्ञा समारोह  के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदर कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अभियान के तहत 22 जुलाई को जिला के सभी स्कूलों ,महाविद्यालयों में प्रतिज्ञा समारोह  आयोजित किए जाएंगे । इसके लिए शिक्षा विभाग को दायित्व दिया गया है । जिला के तीनों एसडीएम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल तथा शैक्षणिक संस्थानों के डायरेक्टर प्रतिज्ञा  समारोहों की अध्यक्षता करेंगे । इसी प्रकार 1 अगस्त को शिक्षा विभाग द्वारा ही जल शक्ति अभियान के तहत कम्पीटिशन तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रम सभी स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया जाएंगे।
   उन्होंने आगे बताया कि 11 अगस्त को जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए मैराथन रन फ़ार यूनिटी का जिला स्तरीय आयोजन करके लोगों को जल सरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम फरीदाबाद सतबीर सिंह मान को नोडल अधिकारी  नियुक्त किया गया है। मैराथन के माध्यम से  लोगों में जल संरक्षण के लिए जागरूकता लाने का  काम  किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त अतुल  द्विवेदी करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि 18 अगस्त को जल शक्ति अभियान के लिए सामुहिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इसके लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये कार्यक्रम जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित करवाए जाएंगे । इनकी अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी करेंगे।

No comments :

Leave a Reply