HEADLINES


More

क्रिकेटर चेतन शर्मा ने विद्याथियों से साझा किये जीवन के अनुभव, कहा - मानसिक रूप से मजबूत बनो

Posted by : pramod goyal on : Monday, 22 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 22 जुलाई - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा नये अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में आज वर्ष 1987 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर देश को गौरवान्वित करने वाले पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझे किये।
उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत बनने और खेलों को करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थी कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नरेश चौहान ने की। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सोनिया बंसल की देखरेख में किया जा रहा है। 
इससे पूर्व, आज सुबह के सत्र को दैनिक जागरण के विशेष संवाददाता बिजेन्द्र बंसल ने संबोधित किया तथा विद्यार्थियों से शिक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाये का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिससे आप अपना भविष्य संवार सकते हो और अपने परिजनों को गौरवान्वित कर सकते हो। इसलिए, अवसरों का लाभ उठाओ और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाओ।
कार्यक्रम को मनोचिकित्सक नौमिता ऋषि ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त जीवन जीने के उपयोगी टिप्स दिये और बताया कि वे किस तरह खुद को तनाव से दूर रख सकते है। दोपहर बाद के सत्र में डॉ. सोनिया बंसल ने विद्यार्थियों को भारत सरकार के जल शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी तथा विश्वविद्यालय स्तर पर जल संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इसके उपरांत, डॉ. नील कंवर ने संचार कौशल तथा डॉ. नीलम दूहन ने मूक्स पाठ्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।

No comments :

Leave a Reply