HEADLINES


More

सीमा त्रिखा को टिकट न देने को लेकर भाजपा नेताओं ने ही उठाई मांग

Posted by : pramod goyal on : Monday, 22 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 22 जुलाई: आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व ही बडख़ल विधानसभा
क्षेत्र में बदलाव को लेकर भाजपा के अंदर हलचल शुरू हो गई है। सोमवार को
सैंकड़ों लोगों के साथ भाजपा नेताओं का जन प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली स्थित
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलने पहुंचा और उन्होंने बडख़ल
विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की मांग को लेकर उनको ज्ञापन सौंपा। जन
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता अजय कुमार डुडेजा, गजेन्द्र भड़ाना, गजराज
नागर प्रधान आरडब्लयूए सैक्टर-21ए, व्यापारिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजन
मुथरेजा, संदीप कौर, सुरेन्द्र जांगड़ा, ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय
सदस्य प्रमोद कुमार, राजकुमार वोहरा, देव सिंह गुंसाई, ओमप्रकाश गौड,
अनोख ङ्क्षसह संधु, जयदयाल चावला, मुकेश चावला, रमेश भाटिया प्रधान बन्नू
बिरादरी, सुदेश भाटिया, राकेश रक्कू प्रधान, संजय शर्मा पीके, रवि भड़ाना
किसान मोर्चा, बीरम खोरी, महेन्द्र खोरी, महेश फागना, पवन भाटी, लककी
सिंह, रजत जयसवाल, गगनदीप रिकु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समाज के लोग
मौजूद थे।
इन सबने मांग की, कि बडख़ल विधानसभा से सीमा त्रिखा को टिकट न देकर किसी
किसी भी पुराने पार्टी कार्यकर्ता को टिकट दें, हम सब मिलकर उनको विजयी
बनाएंगे और विधानसभा में भेजेंगे। क्योंकि सीमा त्रिखा ने जिस प्रकार से
उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में आधे-अधूरे विकास कराए, लोगों एवं
कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया, इससे क्षेत्र में उनके खिलाफ भारी
गुस्सा है। क्षेत्र की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है। इसलिए आपके
माध्यम से पार्टी संगठन एवं माननीय मुख्यमंत्री से प्रार्थना है कि हमारी
मांग की अनदेखी न हो। जिस प्रकार 2017 में श्रीमती सीमा त्रिखा के
नेतृत्व में लड़े गए नगर निगम चुनावों में भाजपा के 10 में 5 पार्षद हार
गए। हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद की 6 विधानसभा में से
सबसे अधिक 3५ हजार वोट कांग्रेस को बडख़ल विधानसभा से मिले। जो यह दर्शाता
है कि क्षेत्र की जनता उनको पूरी तरह से नकार चुकी है। लोगों ने मांग की
है, कि बदलाव अवश्य किया जाए, कहीं ऐसा न हो इसका खामियाजा भाजपा को
उठाना पड़े। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रतिनिधिमंडल को
आश्वासन दिया कि मैं उनकी मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखुंगा और जो भी
पार्टी एवं क्षेत्र के हित में होगा किया जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply