//# Adsense Code Here #//
दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई और बिहार में समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान का रविवार को निधन हो गया। दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रामचंद्र पासवान के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है। 
12 जुलाई को रामचंद्र पासवान को दिल का दौरा पड़ने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए वेंटीलेटर पर रखा था। रामविलास पासवान पूरे परिवार समेत भाई का हालचाल लेने पहुंचे थे। 

No comments :