//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला न्यायालय के बार रूम में क्यू0आर0जी0 हैल्थ सिटी होस्पीटल की तरफ से फ्री हैल्थ चैक-अप का कैम्प लगाया गया जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने बी0पी0, सुगर, ई0सी0जी0 आदि भिन्न टैस्ट कराये, हैल्थ कैम्प की जानकारी जिला बार ऐसोएिसशन महासचिव नरेन्द्र पाराशर व वरिष्ठ उप प्रधान नीरज सचदेवा व अन्य पदाधिकारियों की तरफ से नोटिस भेज कर सभी अधिवक्ताओं को सूचित किया कि सभी अधिवक्ता अपनी-अपनी शारीरिक जाँच करा सकते है। सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक डाक्टरों की टीम में डा0 विरेन्द्र, डा0 अरूनेश, डा0 मनोज, ने सैकड़ों अधिवक्ताओं के शरीर से सम्बंधित टैस्ट किये। इस मौके पर बार काऊंसिल के पूर्व वाईस चैयरमेन ओ0पी0 शर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता जे0पी0 अधाना ने कहा कि एैसे कैम्प जिला बार रूम में लगते रहने चाहिए इस मौके पर बार काऊंसिल के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, सतीश चैहान, कुलदीप जोशी, अजय पाराशर, हरीचन्द शर्मा, हरदीप विशोया, सतपाल नागर, ललित बैसला विजय यादव, मनोज कुमार तपन जोशी आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments :