//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद साइबर सेल पुलिस कस्टडी में सोमवार को एक आरोपी की मौत हो गई। फरीदाबाद सेक्टर-30 पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल में पुलिस आरोपी संजय (35) को पूछताछ के लिए लेकर आई थी। संजय पर इंश्योरेंस कंपनी से फ्रॉड करने का आरोप था। उस पर 5 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस पूछताछ के दौरान अचानक से संजय को घबराहट हुई। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फरीदाबाद एसीपी का कहना है कि मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है। पूरे मामले की जांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर करवाई जाएगी।

No comments :