//# Adsense Code Here #//
हिसार. आयकर टीम ने हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप विश्नोई के ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे आयकर टीम विश्नोई के हिसार में सेक्टर-15 स्थित आवास, गुड़गांव और आदमपुर मंडी स्थित दुकान पर पहुंची। मंडी में उनकी आढ़त की दुकान है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही ठिकानों पर आयकर टीम सर्चिंग कर रही है। बाहर पुलिस टीमें तैनात हैं। बताया जा रहा है कि आवास में कुलदीप और उनकी पत्नी रेणुका मौजूद नहीं है। घर पर कुलदीप विश्नोई की मां जस्मा देवी हैं। वहीं आदमपुर स्थित दुकान में भव्य बिश्नोई मौजूद हैं।
कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे हैं। वे और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई मौजूदा समय में विधायक हैं। कुलदीप मंडी आदमपुर सीट से जबकि रेणुका हांसी से विधायक हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई ने हिसार से चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे।

No comments :