HEADLINES


More

कर्नाटक निकाय चुनाव - कांग्रेस बड़ी जीत की ओर

Posted by : pramod goyal on : Monday, 3 September 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: कर्नाटक में सोमवार को 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. एक सर्वेक्षण अधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों के परिणाम सोमवार देर शाम तक या मंगलवार सुबह तक आने की उम्मीद है. कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं. शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2,203 और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 1,397 मैदान में हैं जबकि 814 शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से 135, भाजपा से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार शामिल हैं.  साल 2013 में 4,976 सीटों पर शहरी निकाय चुनाव हुए थे.  कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी और जेडी-एस ने दोनों ने 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं. 

No comments :

Leave a Reply