//# Adsense Code Here #//
घरवालों के शराब छोड़ने के तानों से तंग एक युवक ने फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह स्टेडियम परिसर में स्थित स्वीमग पूल में कूदकर अपनी जान दे दी| पूल के अंदर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्टेडियम के अंदर लगे सीसीटीवी में यह लाइव डेथ बन गई| कैमरों में स्विमिंग में कूदने से लेकर मौत होने तक की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई| पुलि
स ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है| सीसीटीवी में स्विमिंग पूल में कूदते और तडप-तड़प का यह नजारा फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह स्टेडियम परिसर में स्थित स्वीमग पूल का है, जहां पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया| युवक की पहचान पुरानी जनता कॉलोनी एनआइटी-2 निवासी 28 वर्षीय तरुण के रूप में हुई। पूल की सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि तरुण कुकरेजा बृहस्पतिवार रात करीब ढाई बजे 10 फुट ऊंची दीवार और कंटीली तारें फांदकर पूल परिसर में आया था। इसके बाद पूल में कूद गया। करीब तीन मिनट तक उसने हाथ पांव मारे इसके बाद वह शांत हो गया। सुबह पूल के कर्मचारियों ने उसका शव पानी पर बहते देखा एनआइटी-2 चौकी प्रभारी दर्पण कुमार ने बताया कि तरुण कुकरेजा यहां मां के साथ रहता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं बड़ा भाई करीब एक साल पहले विदेश गया था, तब से उसका कोई अता-पता नहीं है। पुलिस के अनुसार तरुण नशे का आदी था। वह अपनी मां के साथ अक्सर झगड़ा करता था और घर बेचने की धमकी देता था। गुरुवार रात करीब 8 बजे भी वह मां के साथ झगड़ा कर घर से निकला था। दीवार फांद और कंटीली तारों को फांदकर वह पूल में कूदा उससे लग रहा है कि वह आत्महत्या का पक्का इरादा करके आया था। दीवार फांदने के दौरान कंटीले तारों से उसकी कमर में जख्म भी हो गए, फिर भी वह पूल परिसर के अंदर आ गया और स्वीमिंग पूल में कूदकर जान दे दी। मृतक के मामा की मानें तो उसने तरुण का खूब इलाज करवाया, लेकिन तरुण शराब को छोड़ने के तैयार नहीं था| गुरूवार रात वः घर से निकलकर स्टेडियम के स्विमिंग पूल में कूद गया और उसने अपनी जान दे दी| मामा की माने तो उसे तैरना नहीं आता था|
No comments :