//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद
: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के निर्माण के लिए पहले बड़े प्रोजेक्ट पर काम
शुरु हो गया है। फरीदाबाद विधानसभा की संत नगर कॉलोनी में केंद्रीय
राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी
प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
1- मीठे पीने का पानी का 15/15 मीटर का टैंक बनाया जाएगा।
2- घरों को रेनीवेल का मीठा पानी मिल सकेगा इसके लिए 16A बूस्टर से लाइन बिछाई जाएगी।
3 - संत नगर के चारों तरफ सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी
4- संत नगर को नालियों से छुटकारा मिल सके इसके लिए यहां पर सीवर लाइन डाली जाएगी।
5- संत नगर में स्कूल को बड़ा बनाया जाएगा और स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
6- एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
7- संत नगर के चारो तरफ नए 4 बड़े ट्यूबेल लगाए जाएंगे।
8 - संत नगर की चार प्रमुख नए द्वार बनाये जायेगे ।
9 - संत नगर में सभी खम्भों पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी ।
10- सीवर लाइन के बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।
11 - सभी घरों पर नए नंबर लिखे जाएंगे
12 - दो नए बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।
13 - नया और बडा छठ घाट बनाया जाएगा।
14- जिन गलियो में बिजली नही है वहां पर नए खम्भे लगाए जाएंगे।
15- जिन गलियों में सीवर नही डल सकेगी ,उन में नालियां बनाई जाएगी ।
No comments :