HEADLINES


More

सडक़ हुई नाले में तबदील, कोई विभाग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 22 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
 वैसे तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है, लेकिन इसकी हालत किसी गंदे शहर से कम नहीं है। फरीदाबाद के बडखल-अनखीर रोड पर वर्षों से नाले का गंदा पानी जमा है, जिसकी निकासी के लिए न तो निगम ही कोई कदम उठा रहा है न ही हुडा व सिचाई विभाग। आलम यह है कि यहां जमा पानी बदबू मारने लगा है और आस-पास के लोग बिमारियों की चपेट में आ रहे है। विधायक से लेकर बड़े राजनीतिज्ञों तक इसकी शिकायत कई बार की गई है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जबकि अधिकारियों से लेकर मंत्री तक इस रोड से होकर गुजरते है।
आखिर स्मार्ट सिटी के नाम पर मिलने वाला पैसा कहां जा रहा है, जबकि अधिकारी सत्ताधारी नेता एक नाले को ठीक नहीं करा पा रहे है। यह सवाल यहां रहने वाले पूछ रहे है। सडक़ पर जमा नाले का गंदा पानी उनके लिए जी का जंजाल बन गया है। उन्हे आने-जाने में तो परेशानी हो ही रही है साथ ही व्यापार भी ठप्प हो गया है। उनका कहना है कि उन्होने इसकी शिकायत निमग, हुडा व सिचाई विभाग के अधिकारियों से लेकर स्थानीय विधायक सीमा त्रीखा से कई बार की है। लेकिन कोई भी विभाग इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। जिससे उनका जीना मुहाल हो गया है। सडक़ हुडा का है और नाला सिचाई विभाग का। गांव अनखीर और उसकी सीमा में लगती कालोनियां नगर निगम की है। ऐसे में सभी विभाग इसका समाधान कराने की बजाय, इसकी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर अपने कर्तव्य से बच रहे है। नाला भी 7 फुट अधिक गहरा है।

जिसमे गिरने का भय बना रहता है।

No comments :

Leave a Reply