HEADLINES


More

नहर पार अधिग्रहित जमीन बिना प्रयोग में लाई गई किसानो को वापिस की योजना

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 22 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
नहर पार सैकडो किसानो की बैठक गांव बडोली में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता किसान संर्घष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने की बैठक में कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्य मन्त्र मनोहर लाल खट्टर ने कहा अधिग्रहित जमीन जो आज तक किसी भी कार्य के लिए उपायोग में नही लाई गई है ऐसी जमीन से सम्बन्धित जुडे विभागो को यह आदेश दिया गया है कि ऐसी जमीन की पहचान करे जिनका अभी तक मुआवजा बडाने के झगडे के कारण अभी तक प्रयोग में नही लाई गई है। हरियाणा सरकार की खाली पडी भूमि को वास्तविक मालिको वापिस करने की योजना है। विशेषता उन मामलो में जहां भूस्वामियो का सरकार के साथ अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बटाने के लिए विभिन अदालतो में मुकदमे लम्बित है। और सरकार ने कहा है कि जल्दी ही ऐसी जमीनो को मालिको को वापिस करने की योजना है । मास्टर जयनारायण वशिष्ठ ने कहा मानेसर, सोनीपत, रोहतक में सैकडो एकड जमीन सरकार ने भूमालिको को वापिस कर दी है उनकी मांग है की ग्रैटर फरीदाबाद में सैकडो एकड जमीन जिसका किसानो ने ना तो मुआवजा लिया है और ना ही सरकार को कब्जा दिया है। नहर पार के सभी किसान मांग करते है कि उनकी भी अधिग्र्रहित जमीन किसानो को तुरंत प्रभाव से वापिस की जाए। उनका भी अपनी अधिग्रहित जमीन का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इस बैठक में पंच अन्नू वशिष्ठ एडवोकेट, जय प्रकाश भाटी मनोज यादव, नम्बरदार निरंजन चंदीला अजीत नम्बरदारर, किशन पंच, ब्रहमदत्त वशिष्ठ राजे चंदीला हेतीराम महीपाल रन सिंह हर्ष वशिष्ठ सीमा वशिष्ठ महेन्द्र,  अनील, वीर कुमार आदि सैकडो किसान मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply