//# Adsense Code Here #//
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से डर कर खट्टर सरकार व उनके मंत्री ने पुलिस को आगे कर दिया। खट्टर सरकार काँग्रेसके छात्र संगठन से डरने लगी है। इसलिए आज उन्हें गांधीगिरी तरीके से भी मंत्री से मिलने नहीं दिया गया। उक्त वाक्य एनएसयूआई के प्रदेश सचिवकृष्ण अत्री ने कहे। कृष्ण अत्री ने कहा कि इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने सुबह छात्रों की आंख खुलने से पहले ही उन्हें धरने स्थल पर आकर नजरबंदकर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने यहां सीआईए के जवान भेजे हुए थे, जबकि सीआईए तो गंभीर आपराधिक मामलों में आती है. सेक्टर-16 स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के सामने चल रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) के अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन परआज सुबह ही पुलिस प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री को नजरबंद करने पहुंच गई। कृष्ण अत्री ने बताया कि सुबह उनकी जब आंख खुली तो सामने सीआईएबडख़ल के जवान खड़े थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनसे आज के कार्यक्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-12 स्थितखेल परिसर में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार को झंडा फहराने के बाद गांधीगिरी तरीके से फूल और झंडा भेंट करेंगे। साथ ही उन्हें अपना एकमांगपत्र भी सौंपेंगे. उनका कार्यक्रम पूछने के बाद पुलिस ने अपने आलाधिकारियों को इस बारे में फोन पर सूचित किया।
No comments :