//# Adsense Code Here #//
अधिवक्ता पर हुए हमले को लेकर पुलिस कमिशनर से मिले अधिवक्तागण, वकीलो की सुरक्षा को लेकर कानून बनाना चाहिए
गांव रायपुरकलां में दो गुटो के बीच हुई हिंसा को लेकर आज एडवोकेट आमीर व उनके परिवार व अन्य अधिवक्ताओ ने पुलिस कमिशनर से मुलकात की और मांग की कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर गैर जमानती धाराओ को हटा दिया जबकि हमने झगडे की एक सी$डी$ बना कर ए$सी$पी$ व आई$ओ को दी है जिसमे दूसरा पक्ष तलवार, डण्डे, लाठी लिए दिखाई दे रहे है इसके बाद भी कोई रिकवरी नही की है। इस झगडे में अधिवक्ता व उसके परिवार वालो को कई गम्भीर चोटे आई है। पुलिस कमिशनर ने आश्वासन दिया कि जांच बिल्कुल निष्पक्ष कराई जाएगी और दोषियो को उचित धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमैटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, जिला बार एसोसिएसन के पूर्व माहसचिव सतबीर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओ पर हो रहे हमलो को लेकर सरकार को तुरन्त वकीलो पर हिंसा रोकने के लिए कानून बनाना चाहिए। क्योकि आए दिन वकीलो पर हमले में तेजी आ रही है। जिसके कारण वकीलो को निष्पक्ष काम करने में काफी बाधाए आ रही है। जिस प्रकार से डाक्टरो की सुरक्षा के लिए एक्ट बनाया हुआ है उसी तरज पर वकीलो की सुरक्षा को लेकर कानून बनाना चाहिए। इस मौके पर इस्लामूदीन, बाबू खान, जरीस खान, गजे सिंह, महेश, धीर ंिसह, सुनदर अशोक सरपंच, मोहरपाल बीर सिंह, राजेश कौशिक एडवोकेट, मोहित नैन एडवोकेट, जीतू कौशिक, पवन कुमार, नीरज रावत, कृष्ण यादव, प्रमोद, कुणाल शर्मा, संजय दिक्षित, भूपेन्द्र, राजेश नागर, सुन्दर सिंह, विजय यादव, हरदीप, प्रेम सिंह धनखड पवन कौशिक धमेन्द्र कुमार मनोज नरवत, गजराज सिंह आदि मौजूद थे।
गांव रायपुरकलां में दो गुटो के बीच हुई हिंसा को लेकर आज एडवोकेट आमीर व उनके परिवार व अन्य अधिवक्ताओ ने पुलिस कमिशनर से मुलकात की और मांग की कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर गैर जमानती धाराओ को हटा दिया जबकि हमने झगडे की एक सी$डी$ बना कर ए$सी$पी$ व आई$ओ को दी है जिसमे दूसरा पक्ष तलवार, डण्डे, लाठी लिए दिखाई दे रहे है इसके बाद भी कोई रिकवरी नही की है। इस झगडे में अधिवक्ता व उसके परिवार वालो को कई गम्भीर चोटे आई है। पुलिस कमिशनर ने आश्वासन दिया कि जांच बिल्कुल निष्पक्ष कराई जाएगी और दोषियो को उचित धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमैटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, जिला बार एसोसिएसन के पूर्व माहसचिव सतबीर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओ पर हो रहे हमलो को लेकर सरकार को तुरन्त वकीलो पर हिंसा रोकने के लिए कानून बनाना चाहिए। क्योकि आए दिन वकीलो पर हमले में तेजी आ रही है। जिसके कारण वकीलो को निष्पक्ष काम करने में काफी बाधाए आ रही है। जिस प्रकार से डाक्टरो की सुरक्षा के लिए एक्ट बनाया हुआ है उसी तरज पर वकीलो की सुरक्षा को लेकर कानून बनाना चाहिए। इस मौके पर इस्लामूदीन, बाबू खान, जरीस खान, गजे सिंह, महेश, धीर ंिसह, सुनदर अशोक सरपंच, मोहरपाल बीर सिंह, राजेश कौशिक एडवोकेट, मोहित नैन एडवोकेट, जीतू कौशिक, पवन कुमार, नीरज रावत, कृष्ण यादव, प्रमोद, कुणाल शर्मा, संजय दिक्षित, भूपेन्द्र, राजेश नागर, सुन्दर सिंह, विजय यादव, हरदीप, प्रेम सिंह धनखड पवन कौशिक धमेन्द्र कुमार मनोज नरवत, गजराज सिंह आदि मौजूद थे।
No comments :