HEADLINES


More

महिला थाने में महिला ने खाया जहर, ईलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

Posted by : pramod goyal on : Friday, 3 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ थाना क्ष़ेत्र के गांव मंधावली की रहने वाली एक 22 बर्षीय महिला ने पुलिस की पिटाई और कार्रवाई ना होने से परेशान होकर थाने में जहर खा लिया। महिला के साथ एक युवक ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत महिला ने बल्लभगढ महिला थाना में की जहां कार्यवाही की जगह महिला के साथ ही मारपीट की गई। जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने महिला थाने की अंदर ही जहर खा लिया, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।
एक बार फिर महिला थाना बल्लभगढ सबालों के घेरे में आ गया है, मन्धावली गांव की रहने वाली सपना ने 20 जुलाई को महिला थाने में शिकायत दी थी, कि फिरे नामक का युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके बाद उसके साथ बलात्कार किया और फरार हो गया। जिसकी शिकायत महिला ने महिला थाना बल्लभगढ में कर दी जहां उसके साथ महिला पुलिस कर्मियों ने मारपीट की और उसे जलील किया। जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने थाने के अतर्गत ही जहर खा लिया। जिससे आनन फानन मे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। थाने के अंदर जहर खाते ही पुलिस ने आनन-फानन में फिरे के खिलाफ बलात्कार और बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस जांच कर रही है।

No comments :

Leave a Reply