HEADLINES


More

सराय ख्वाजा के बच्चों को मिला सम्मान

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा के बच्चों को यूनाइटेड नेशन्स इन्फर्मेशन सेन्टर फॉर इंडिया एंड भूटान, श्री राम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट तथा विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस व् सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा संयोजित आल इंडिया एस्से राइटिंग इवेंट 2017  में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता, जे आर सी व् एस जे ए बी प्रभारी और इस कार्यक्रम के संयोजक रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया की इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया , जिन में से चार बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का सर गर्व से ऊँचा कर दिया। रविंद र कुमार मनचंदा ने बताया की अतुल शर्मा , मधुबाला , नितेश दूबे और वैभव यादव को  यूनाइटेड नेशन्स इन्फर्मेशन सेन्टर फॉर इंडिया एंड भूटान, श्री राम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर  प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक , रविंदर मनचंदा , रेनू शर्मा , शारदा , ईश कुमार सहित सभी ने बच्चों की तारीफ के पुल बांधे और प्रशस्ति पत्र  दे कर सम्मानित किया। विद्यालय द्व्रारा हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के प्रतिनिधि के रूप  में  श्रीमती अंजू का सभी ने आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply