HEADLINES


More

फरीदाबाद कोर्ट में युवा वकीलों को फ्री में बांटी कानून की किताबें

Posted by : pramod goyal on : Monday, 20 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
न्यायिक प्रक्रिया में सुधार के लिए फरीदाबाद जिला अदालत में बड़ी पहल की गई। न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष और बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर ने युवा वकीलों को कानून की किताबें बांटी गई। इसके साथ ही अदालत की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को भी आईटी एक्ट की पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत सहित दर्जनों युवा वकील मौजूद रहे।
 दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबा
द बार एसोसिएशन के चेंबर का है, जहां न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष और बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर ने अदालत में पीड़ितों का केस लड़ने के लिए प्रेक्टिस कर रहे युवा वकीलों के लिए ढाई सौ क़ानून की पुस्तकें मुफ्त में वितरित की। पुस्तकें लेने पहुंचे युवा वकीलों में पुरुषों के साथ साथ काफी संख्या में युवा महिला वकील भी शामिल हुई।
 इसके अलावा अदालत की खबरें कवर करने वाले पत्रकारों को भी आईटी एक्ट से संबंधित किताबें बांटी गई। ताकि अदालत की खबरों को प्रकाशित करने या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिखाने में उन्हें मदद मिल सके।
न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एलएन पाराशर का कहना है कि शुरू में जब युवा वकील केस लड़ने के लिए अदालत में पहुंचते हैं तो कई बार कानून की जानकारी पूरी ना होने के चलते सही ढंग से अपने मुवक्किल की पैरवी नहीं कर पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद जिला अदालत में समिति की तरफ से पहल की गई है और उन्हें कानून की पुस्तक देकर युवा वकील सही पैरवी कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया गया है। इसके साथ ही कई बार पत्रकारों के सामने भी अदालत की खबरों को लेकर असमंजस की स्थिति होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईटी एक्ट की पुस्तकें पत्रकारों को भी दी गई हैं ताकि अदालत की खबरों को सही ढंग से पेश किया जा सके।

No comments :

Leave a Reply